अष्टयाम के दौरान सांप ने नृत्य कर रहे किशोर को काटा, युवक की हुई मौत

मुरलीगंज दुर्गा स्थान मंदिर परिसर मैं 20 जून से अष्टयाम का आयोजन करवाया जा रहा था. बुधवार की शाम 8:00 अष्टयाम के दौरान नर्तक द्वारा नृत्य किया जा रहा था. जिसमें एक के गले में सांप लेकर एक सपेरे को बैठाया गया था. गले के सांप ने वहां अष्टयाम मंडप में चारों ओर घूम घूम कर रामधुनी कर रहे मुकेश कुमार, पिता धनेश राम, खुरदा, कुमारखंड मधेपुरा के रहने वाले युवक को काट लिया. लेकिन मंदिर परिसर में ही आयोजन कर्ता द्वारा इसे झाड़-फूंक करवाने की बात सामने आ रही है. झाड़-फूंक से नहीं ठीक होने के उपरांत इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर लाल बहादुर द्वारा उपचार के उपरांत

बेहतर चिकित्सा के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि थोड़ी ही देर के बाद जब वे अपने कक्ष से बाहर आए तो उन्होंने पाया कि एक उस व्यक्ति की लाश इमरजेंसी वार्ड में पड़ी हुई थी. इसकी सूचना हमने तत्काल पुलिस को दी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

वही अष्टयाम में सर्पदंश से मौत के बाद आयोजन कमेटी के लोग मौके से फरार हो गए. अष्टयाम को बंद कर दिया.

मौके पर मुरलीगंज थाने से एएसआई प्रेमचंद पासवान ने मामले की छानबीन शुरू की और मौके पर छानबीन के उपरांत जाते हुए उन्होंने गोल मटोल सा जवाब देकर बचते नजर आए. उन्होंने कहा मामले में जांच की जा रही है उसके बाद पता चलेगा. जब उनसे पूछा कि सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हुई है तो उन्होंने कहा कि सुनने में आया है. 

गौरतलब हो कि कुछ लोगों ने दबी जुबान से कहना प्रारंभ किया की आखिर मंदिर परिसर में इस तरह की मौत के खेल की अनुमति किन लोगों ने दी । आयोजन कर्ता के बारे में पुलिस कोई भी जानकारी देने से क्यों कतरा रही है? क्या अष्टयाम के आयोजन के लिए पूर्व से कोई प्रशासनिक स्वीकृति ली गई थी? मंदिर परिसर के उपयोग के लिए क्या मंदिर कमेटी से अनुमति ली गई थी? क्या जांच में राजनीतिक या स्थानीय दबंगों का दबाव है? तमाम पहलुओं पर अभी जांच होना बाकी है. बताते हैं कि मामले की लीपापोती रात से ही शुरू हो गई.

अष्टयाम के दौरान सांप ने नृत्य कर रहे किशोर को काटा, युवक की हुई मौत अष्टयाम के दौरान सांप ने नृत्य कर रहे किशोर को काटा, युवक की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 22, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.