'विजन बिहार एजेंडा 2025' के तहत मधेपुरा आयेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी

 विजन बिहार एजेंडा 2025 कार्यक्रम के तहत मधेपुरा जिला के नगर भवन, मधेपुरा, 18 मई 2023 को  विभा 2025 के मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी अपने विचार रखेंगे. 

सारण से व्यवहार न्यायालय मधेपुरा पहुँचे कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह ने बताया इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बुद्धिजीवी, समाजसेवी, कानूनविद भाग लेने हेतु सभी के पास जाकर कर आमंत्रित किया गया है। इस क्रम में अधिवक्तागण ने भी कार्य को सराहा गया,और कार्यक्रम में उपस्थिति की निश्चितता की गई।

वहीं मधेपुरा टाइम्स से फोन पर बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि विजन बिहार एजेंडा 2025 के तहत लोगों को बिहार के पिछड़ेपन के कारणों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इन 35 सालों में बिहार क्या दिया गया है और 4 करोड़ लोग सूबे को छोड़कर क्यों बाहर चले गए? उन्होंने मधेपुरा के अधिक से अधिक बुद्धिजीवियों और युवाओं से आगामी 18 मई को बी. पी. मंडल नगर भवन में दिन के एक बजे आने का अनुरोध किया.

इस अभियान में अधिवक्ता राजन कुमार सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश यादव, मदन मोहन प्रसाद, संजीव कुमार आदि ने व्यवहार न्यायालय मधेपुरा, परिसर में अभियान चलाया गया।





'विजन बिहार एजेंडा 2025' के तहत मधेपुरा आयेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी 'विजन बिहार एजेंडा 2025' के तहत मधेपुरा आयेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूड़ी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.