लगातार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में खुलकर अपराधियों का तांडव शुरू है. मिली जानकारी के अनुसार जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन निर्मल कुमार अपनी ड्यूटी 2 बजे से 8 बजे तक के लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हर रोज की भांति ब्लाक 2 और 3 के बीच में सीढ़ी के पास अपनी बाईक लगा कर ड्यूटी करने सेंट्रल लैब चले गए. ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब साढे 8 बजे मेडिकल कॉलेज से निकल कर जहाँ अपनी बाईक हीरो ग्लैमर बीआर 43 एल 3171 लगाया था, वहां देखा तो बाईक नहीं थी.
इसके बाद मेडिकल कॉलेज के गार्ड के साथ मिलकर बाईक की काफी खोज बीन की गई, लेकिन बाईक नहीं मिली. सीसीटीवी फुटेज में 7 बजकर 5 मिनट में एक लंबा व्यक्ति बाईक लेकर जाते दिख रहा है. इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को भी दिया गया है. इस बावत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है.
No comments: