उक्त कार्यक्रम में प्रतिमा अनावरणकर्ता बिहार सरकार के मानव संसाधन मंत्री माननीय प्रो. चंद्रशेखर, प्रेक्षागृह का उद्घाटन बीएनएमयू के माननीय कुलपति डॉ रामकिशोर प्रसाद रमण करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधेपुरा लोक सभा सांसद माननीय श्री दिनेश चन्द्र यादव जी होंगे. विषिठ अतिथि के रूप में माननीय विधायक सिंहेश्वर श्री चंद्रहास चौपाल जी, कोशी प्रमंडल क्षेत्र के एमएलसी माननीय डॉक्टर अजय कुमार सिंह जी, प्रो. श्यामल किशोर यादव अवकाश प्राप्त प्राचार्य बीएनएमभी कॉलेज साहुगढ मधेपुरा, डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद यादव अवकाश प्राप्त प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर होंगे.
उपरोक्त कार्यक्रम में कोशी प्रमंडल सहरसा ही नहीं बल्कि पुर्णिया प्रमंडल, तथा दरभंगा प्रमंडल के शिक्षाविद् डॉक्टर योगेन्द्र प्रसाद यादव जी के पुण्य तिथि समारोह में भाग लेंगे. महाविद्यालय परिवार काफी जोर शोर से समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं. इलाके में काफ़ी खुशी का माहौल नजर आ रहा है. महाविद्यालय परिसर को सजा धजा कर तैयार किया जा रहा है. छात्र छात्राओं शिक्षक कर्मचारियों ग्रामीण क्षेत्रों सहित इलाकों के लोगों के बीच खुशी का माहौल नजर आ रहा है. कार्यक्रम दो बजे दिन से निर्धारित किया गया है, आयोजनकर्ता द्वारा आग्रह किया जा रहा है कि ससमय पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की महती कृपा प्रदान की जाय.

No comments: