
सिंहेश्वर में रविवार की रात गरज के साथ आंधी बारिश से मक्का, मूंग और आम-लीची को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा और बारिश से आम और लीची के साथ कई फलदार पेड़ के फल टूट कर गिरने से किसानों को भारी क्षति पहुँची है। पूरे प्रखंड में लगभग 1 हजार से अधिक घर उजड़ गए । जिसमें लालपुर सरोपटटी के वार्ड नंबर 11, 13, में तथा लरहा में भी एक व्याक्ति के सर में चोट लगी है।
दो महिला की मौत, दो घायल
सिंहेश्वर प्रखंड के पटोरी वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेन्द्र मुसहर की पत्नी उमदा देवी, 45 वर्ष, की घर गिरने से उसमें दब कर मौत हो गई। वही जजहट सबैला पंचायत के मजरहट वार्ड नंबर 14 निवासी कुलदीप मंडल की पत्नी अरहूलिया देवी, 60 वर्ष, की मौत आंधी में चदरा उड़ने के बाद दीवार की ईट गिरने से हो गई। वहीँ उनकी नातिन कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड 14 निवासी प्रमोद मंडल की तीन वर्षीया पुत्री निशा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वह भी भी वाहें सोई हुई थी, जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उधर रूपौली पंचायत के पप्पू यादव का पैर चदरा से कट गया तो लरहा के एक व्यक्ति का सर फट गया। जिनका इलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया गया। इस बावत सीओ आदर्श गौतम ने बताया कि सीआई से क्षति का आंकलन कराया जा रहा है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2023
Rating:



No comments: