यह कलश यात्रा लगभग 3 किलोमीटर लंबी थी. वहीं मंदिर से निकली कलश यात्रा लगभग 9 किलोमीटर घूम कर वापस जलेश्वर मंदिर पहुंची. जिले में इतनी लंबी कलश यात्रा शायद ही देखने को मिले. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धा का ऐसा सैलाब देखा गया कि जगह जगह ग्राम वासियों की तरफ से कलश यात्रियों के लिए शर्बत की व्यवस्था थी. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे सड़क मार्ग को पानी से गीला करते रहे. वहीं कम से कम 200 जगहों पर लोग पाईप लगा कर कलश यात्रियों के पैरों को धोने का काम करते रहे. कलश यात्रा में मानपुर और दुलार पीपराही पंचायत सहित आस पास की महिलाएं और बच्चे शामिल थे. इस दौरान एक महिला भीषण गर्मी के कारण गश खा गई. जिसे तुरंत चिकित्सा सेवा मुहैया कराई गई. इस कलश यात्रा की लंबी लाइन आकर्षण का केंद्र रहा, जो समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
इस बावत जालेश्वर मंदिर के समिति के राम देव यादव ने बताया कि यह कलश यात्रा जलुवार के जालेश्वर शिव मंदिर से निकल कर सरवाहा टोला दमहा होते पीपराही बजरंगबली चौक से बड़ी पीपराही, लतराही से मोहली मानपुर डीह टोला होते हुए जलुवार के जालेश्वर शिव मंदिर पहुंची, जहाँ आज भूमि पूजन किया जायेगा. भूमि पूजन के बाद लगातार 40 घंटे का हर हर भोले का महा अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद यह आयोजन संपन्न होगा.
मौके पर प्रमुख इस्तियाक आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, पंसस अर्जुन आलोक, पूर्व युवा अध्यक्ष ललन कुमार मंडल, जलुवार लालु टोकन जालेश्वर नाथ शिव मंदिर समिति के गंगा देवी, महेंद्र मंडल, मुकेश यादव, मुखिया रामवती देवी, उप मुखिया सुभाष मंडल, हंसी ऋषिदेव, शंभु मंडल, अरविंद मंडल, अनिल मंडल, सहदेव मंडल, रवि सिंह, गोपाल प्रसाद सिंह, दीप नारायण मंडल, राघवेन्द्र कुमार, मुखिया निर्मली पंचायत सुपौल के मुखिया हरी नंदन मंडल, डा. वाई एन मंडल, राम चंद्र ऋषिदेव मौजूद थे.

No comments: