CBSE Board की 10वीं व 12वीं में हॉली क्रॉस स्कूल के शानदार परिणाम, 10वीं की जिला टॉपर बनी दीया

बारहवीं की छात्रा आयुषी आनंद ने विज्ञान संकाय में एवं वाणिज्य संकाय में किया टॉप 

सी॰ बी॰ एस॰ ई॰ बोर्ड ने 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा की 12वी आयूषी आनंद ने विज्ञान संकाय में 91.2 प्रतिशत (सर्वाधिक अंक) प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है, वहीं वाणिज्य संकाय में कशिश केडिया ने 86.8 प्रतिशत सार्वधिक अंक हासिल किया। परीक्षा में कुल 74 छात्र/छात्राएँ सम्मलित हुए, जिनमें 90.5 प्रतिशत छात्र सफल हुए। 

दसवीं की छात्रा दीया ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किया और बनी जिला टॉपर 

सी॰ बी॰ एस॰ ई॰ बोर्ड 10 वीं परीक्षा के परिणाम चौकाने वाले रहे। 10 वीं की छात्रा दीया ने 97.4 प्रतिशत सार्वधिक अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीया ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर साक्षी कुमारी 95.8 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर दिलखुश कुमार 95.6, प्रतिशत चौथे स्थान पर सृष्टि कुमारी 95.2 प्रतिशत और पाँचवे स्थान पर सोनू कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कुल 217 छात्र परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 100 प्रतिशत छात्र सफल रहे। 

स्कूल की प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने उक्त जानकारी देते हुए सभी सफल छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं एवं मिठाई खिलाकर खुशियाँ बांटी। जिला में टॉप परीक्षा परिणाम लाने से विद्यालय सभी छात्र/छात्राएँ एवं शिक्षकगण उत्साहित थे। इस अवसर पर विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार एवं उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं  को बधाई दिया इस खुशी में झूमते गाते एक-दूसरे को बधाई देते रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि बहतरीन परीक्षा का परिणाम का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के समर्पित  शिक्षकों को जाता है। विद्यालय के गणित शिक्षक अवधेश कुमार को विशेष बधाई दिया। 

इस अवसर पर उपस्थित अवधेश कुमार, प्राशांत कुमार, अमोल कुमार, अवनीत प्रकाश, दिनेश प्रसाद यादव, संजय कुमार, शुभम कुमार, भरत यादव, एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।  

CBSE Board की 10वीं व 12वीं में हॉली क्रॉस स्कूल के शानदार परिणाम, 10वीं की जिला टॉपर बनी दीया CBSE Board की 10वीं व 12वीं में हॉली क्रॉस स्कूल के शानदार परिणाम, 10वीं की जिला टॉपर बनी दीया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.