इस बावत जेएनवी के प्राचार्य सिया राम मंडल ने बताया कि 12वीं में 68 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी ने बाजी मारी. जबकि 10वीं की परीक्षा में 80 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी ने सफलता पाई. वहीं कॉमर्स में रियाजुल आलम ने 88.2 प्रतिशत तो साइंस में आस्था कुमारी ने 74.8 प्रतिशत मार्क लाकर विद्यालय टॉपर बनी. वहीं 10वीं में मौसम और सौरभ ने 96.6 प्रतिशत मार्क लाकर टॉप किया. देवेसवी ने 95 प्रतिशत मार्क लाकर दूसरा स्थान पाया. वहीं विद्यालय के 13 छात्र छात्राओं जिसमें रजनीश, मौसम, रूपम, प्रेरणा, सत्यम, राजू, पूजा, अमित, मनीष, प्रियांशु, मासूम, अभिनव, प्रियांशु ने गणित में 100 प्रतिशत मार्क लाकर जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम रौशन किया.

No comments: