किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन में शिफ्ट किए जाने के लिए बैठक

सिंहेश्वर प्रखंड संसाधन केंद्र सिंहेश्वर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशीष नंदन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई, इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका और विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.

सीडीपीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर सरकारी विद्यालय एवं सरकारी जमीन में भवन निर्माण कर शिफ्ट किए जाने को लेकर पर्यवेक्षिकाओं एवं शिक्षा सेवकों के साथ बैठक की गई है. बैठक के उपरांत अभी तक कुल 14 केंद्रों को विद्यालयों में शिफ्ट कराया गया. इसमें सुखासन के केंद्र संख्या 131 मध्य विद्यालय सिमराही सुखासन, गौरीपुर केंद्र संख्या 74 मंदिर रोड पीएस गौरीपुर साउथ, लालपुर सरोपट्टी केंद्र संख्या 148 को यूएमएस लालपुर, 149 गम्हरिया टोला को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुर गम्हरिया, 150 को राजपूत कुम्हार टोला सरोपट्टी को प्राथमिक विद्यालय सरोपट्टी, 137 ब्राह्मण टोला रामपट्टी को नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चौपाल टोला, 118 मंडल टोला पिपराही को मध्य विद्यालय पिपराही 01, 111 मंडल टोला बैरबन्ना को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरबन्ना, 17 मुसहरी टोला तरहा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरहा डंडारी, 109 डंडारी चाही टोला को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडारी, 124 पोद्दार टोला लरहा को नविवि पोद्दार टोला, 125 मध्य टोला सिंग्योन को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंग्योन, 88 हरिजन राम टोला को जीएमएस लालपुर सरोपट्टी, 48 शेख टोला मध्य से उत्क्रमित उच्च म.वि. सुखासन में शिफ्ट किया गया है. 

मौके पर विद्यालय की प्राधानाध्यापिका उमा कुमारी, रंजू कुमारी, रेणु कुमारी, अंजू सिंह, शिवेश कुमार, तनवीर हसन, मनोज कुमार, गजेंद्र राम, महिला पर्यवेक्षिका बिंदु कुमारी, रजनी कुमारी, साक्षी, चंद्रलेखा श्रीवास्तव, कुमारी अलका एवं प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार उपस्थित थे.

किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन में शिफ्ट किए जाने के लिए बैठक किराए पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवन में शिफ्ट किए जाने के लिए बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.