इसके बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार की सूचना पर पर्यावरण संरक्षण, रक्तवीर की टोली कहें या समाज की पीड़ा को समझकर कर आगे आने वाला संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के जांबाजों ने इस भीषण गर्मी और लाश से उठ रही दुर्गंध की परवाह नही करते हुए एंबुलेंस को ठेल कर साहुगढ के कमला राधा योगेंद्र मुक्तिधाम में हिंदू रीति रिवाज से उस अज्ञात लाश का दाह संस्कार किया।
इन जांबाजों को इसके साथ समाज के कई लोगों के द्वारा सहयोग के साथ-साथ प्रशंसा भी मिली। मौके पर सिविल कोर्ट के आदेशपाल अजय कुमार यादव ने कहा कि फाउंडेशन का कार्य काफी सराहनीय है। लावारिस लाश के दाह संस्कार हेतु निजी भूमि फाउंडेशन के दाह संस्कार हेतू उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य में फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, मनीष मोदी, विश्वजीत कुमार छोटू, बसंत यादव, गौतम यादव, अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।

No comments: