सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी निगाह : एसडीएम

पुरैनी थाना परिसर में मंगलवार को एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन मौजूद थे. एसडीएम ने ईद को सामाजिक समरसता व सौहार्द वातावरण में मनाने का आह्वान किया.

वहीं एसडीएम एस जेड हसन ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कानून की गिरफ्त में आऐंगे. ईद सामाजिक सदभाव का प्रतीक है. सभी लोग सौहार्द वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाए. पुलिस प्रशासन आपके साथ है. अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी. जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य अपने दायित्व को समझे. वहीं एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की टेक्निकल टीम विशेष चौकसी रख रही है. 

ईद को लेकर अनुमंडल पुलिस प्रशासन व्हाट्सअप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग पर पैनी नजर रख रही है. इसके जरिये धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे.

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, उप प्रमुख शंभू साह, मुखिया दिनेश शर्मा, सुभाष कुमार भारती, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बब्लू, पवन कुमार केडिया, राजद प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, आलोक राज, सरपंच उमेश सहनी, राजेश रोशन, पूर्व मुखिया मोहम्मद मोबीन, सरपंच मोहम्मद पप्पु, जुबैर आलम, निर्मल ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जैनुल आबेदीन, अंशु सिंह, रामप्रकाश सिंह उर्फ पमपम सिंह, मोहम्मद अबरार उर्फ हीरा, पवन गोस्वामी, मंजीत कुमार, शिवधन शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी निगाह : एसडीएम सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी निगाह : एसडीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.