कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का युवकों ने शादी की नीयत से किया अपहरण


कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का युवकों ने किया अपहरण, घटना मधेपुरा सदर प्रखंड परिसर में सुबह 9 बजे घटी, आल्टो कार में सवार युवकों ने जबर्दस्ती छात्रा को कार में बैठाकर ले भागे, मामले की जांच में जुटी पुलिस, लड़की के परिजनों ने सदर थाना में अपनी पुत्री के अपहरण करने को लेकर 4 लोगों पर दर्ज कराया मामला

मामला जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर की है जहां कोचिंग पढ़ने जा रही 20 वर्षीया एक छात्रा का अज्ञात युवकों के एक समूह ने जबर्दस्ती आल्टो कार में बैठाकर अपहरण कर लिया. बताया गया कि यह घटना आज सुबह 9 बजे की है. छात्रा अपनी एक चचेरी बहन के साथ साईकिल से पढ़ने कोचिंग जा रही थी. इसी बीच रास्ते मे सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के आवास के पास काले कलर की आल्टो कार में से कुछ युवक उतरे और छात्रा को जबर्दस्ती अपनी कार में बैठाकर एनएच 106 होते हुए सिंहेश्वर की ओर भाग निकले. इस बीच छात्रा के साथ रही उसकी चचेरी बहन दौड़कर कोचिंग पहुंच इस घटना की जानकारी अपने शिक्षकों को दी. 

वहीं घटना के बाद आसपास के लोग भी जमा हुए. फोन कर इस घटना की जानकारी पुलिस और अपहृत छात्रा के परिजनों को दी. मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं अपहृत छात्रा के पिता सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ 2 पंचायत के सीमा टोल वार्ड 1 निवासी देवकृष्ण प्रसाद यादव ने इस मामले में अपनी पुत्री का अपहरण करने को लेकर सदर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तर कटैया निवासी युवक अमन अपने 4-5 दोस्तों के साथ मिलकर शादी की नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. आवेदन में कहा है कि इससे कुछ दिनों पूर्व युवक ने उसकी बेटी से शादी कराने को घर पर फोन किया था. साथ ही धमकी दिया था कि अगर उनकी शादी उससे नहीं कराता है तो अंजाम बहुत बड़ा होगा. अपहृत छात्रा के पिता ने अमन सहित उसके माता-पिता और भाई पर अपहरण करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है.

कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का युवकों ने शादी की नीयत से किया अपहरण कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का युवकों ने शादी की नीयत से किया अपहरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.