आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बावत लालपुर सरोपट्टी पंचायत की मुखिया मुंद्रिका देवी ने बताया कि लालपुर वार्ड नंबर 4 निवासी कामेंद्र ऋषिदेव के घर में अपने घर में सोया था. आग की तपिश से लगभग 1 बजे के करीब आंख खुली तो चारों तरफ आग ही आग दिखाई दे रही थी. किसी तरह जान बचाकर घर से निकला लेकिन घर में रखा कोई भी समान नहीं बचाया जा सका. घर में रखा अनाज गेहूं, चावल, पटवा, कपड़ा, बर्तन, और घर में बंधे 4 बकरी सहित सभी समान जल कर राख हो गया. जिसमें लगभग 1 लाख से उपर का नुक़सान बताया जा रहा है.
हालांकि मुखिया मुंद्रिका देवी ने सुबह परिजन को राशन के लिए एक हजार रुपए तत्काल दिए और घटना की जानकारी सीओ आदर्श गौतम को दिया, ताकि गरीब कामेंद्र ऋषिदेव को सरकारी सहायता भी जल्द मुहैया कराई जा सके.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 16, 2023
Rating:


No comments: