फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि सामाजिक संगठन सम्राट अशोक रक्तसेवा समिति झंझारपुर के द्वारा 15 अप्रैल को देवराज इंद्र पैलेस झंझारपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक नीतीश मिश्रा व श्री भरत भूषण मंडल विधायक, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सुमन महासेठ के द्वारा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव और मधेपुरा जिला प्रबंधक शशिभूषण को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के लिए गौरवान्वित होने का पल है, जो जिले के लिए गौरव की बात है.
मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा कि सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति द्वारा संस्थान के बेहतर सामाजिक कार्य को देखते हुए अखंड भारत सम्मान के लिए चयनित कर फाउंडेशन को ऊर्जा देने का काम किया है. सम्मानित किए जाने पर ई. शिवप्रसाद टेकरीवाल, आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौड़, मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, संरक्षक अरविंद प्राणसुखका, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, रिटायर चीफ पोस्टमास्टर भगवान दास टेकरीवाल, डॉक्टर आर के पप्पु, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर नरेश कुमार,अशोक भगत, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, दिलिप खंडेलवाल, राजेश कुमार राजू, सिंहेश्वर चेयरमैन पूनम देवी, पुजारी लाल बाबा, व्यापार मंडल सिंघेश्वर के अध्यक्ष शिवचंन्द्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी.

No comments: