मौके पर उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी विकास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सभी समन्वय बनाकर ही सरकार के विकास कार्य के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं. डीएम ने सभी पदाधिकारी व कर्मियों को समय से कार्यालय आने और समय पर जाने को प्राथमिकता देते हुए ईमानदारी के साथ काम करने पर बल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. डीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी अपने पंचायत में सरकार के विकास योजनाओं को लेकर निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी.
मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में पदस्थापना के बाद उनका पहला प्रखंड का दौरा है. वे इसी तरह अन्य सभी प्रखंडों का दौरा कर जायजा लेने के साथ सरकार के विकास कार्य को सही ढंग से संचालित करवाने एवं लोगों का समुचित विकास कार्य को रूप देने का काम करेंगे.
मौके पर डीडीसी नीतीन कुमार सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू, ओएसडी सुवेश रंजन, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ शशि कुमार, सीडीपीओ अहमद रजा खां, पीओ दिनेश मांझी, सीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, बीपीआरओ रोहन कुमार रत्न, मुखिया डा. विश्वबंधु बादल, राजीव कुमार, विभा सिंह, जेई शंकर कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2023
Rating:

No comments: