नवनियुक्त जिला पदाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा मुरलीगंज प्रखंड अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं आज उन्होंने प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया तथा ऑफिस में कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों से परिचय एवं जानकारियां एकत्रित की. साथ ही मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से आम आवाम की समस्याओं के विषय में अवगत हुए. प्रखंड कार्यालय परिसर के बगल में अंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय पहुंचकर वहां के छात्राओं के पठन-पाठन के साथ-साथ आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया.
वहीं उन्होंने अनुपस्थित चार शिक्षकों के विषय में जानकारियां मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से परिचय हुआ है. आगे समीक्षात्मक बैठक कर जो भी समस्या होगी उस दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सबों को मिल के जिले के विकास के क्षेत्र में काम करना है.
जिलाधिकारी प्रकाश मीणा ने कहा कि योगदान के बाद अपने क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी व वहां के समस्याओं से अवगत हो रहा हूं.
निरीक्षण के दौरान डीडीसी नितिन कुमार, डीपीआरओ मनोहर साहू, एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे.
No comments: