जागरूकता रथ आगामी 20 अप्रैल तक जिले में अधिक होने वाले आगलगी की घटना वाले पंचायत और प्रखंडों के भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, सार्वजनिक जगहों पर बचाव संबंधी प्रचार प्रसार करते हुए आमलोगों को जागरूक करेंगे.
इसके अलावे अग्नि सुरक्षा मानदंडों एवं निर्देशों के अनुसार जिले में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिससे आगजनी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता है. इसके बचाव के उपाय की जानकारी रखने तथा पूर्व तैयारी करके इसके कुप्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है.
इस दौरान डीडीसी नितीन सिंह, एडीएम रविन्द्र नाथ सिंह, एसडीएम नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी और अग्निशमन के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
No comments: