मधेपुरा के जिलाधिकारी ने किया आलमनगर प्रखंड का निरीक्षण, समस्याओं से हुए अवगत

मधेपुरा जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने आज आलमनगर प्रखंड कार्यालय का दौरा कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालय, शौचालय एवं अन्य व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण के साथ बैठक कर प्रखंड के समस्या से अवगत हुए.

 इस दौरान उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिला में नियुक्ति होने के बाद यह उनका आठवाँ ब्लॉक है जहां वह निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान यहां के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण से बहुत सारी जानकारियां मिली. यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जिसको देखते हुए कई सुझाव दिए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कई समस्याएं बताई गई है जिसको दूर करने के लिए पदाधिकारीगण को निर्देश दिया गया है. अब अगली बार जब प्रखंड कार्यालय का दौरा के लिए आएंगे तो दिए गए निर्देश की समीक्षा की जायेगी कि कितना कार्य पूर्ण हुआ है. वहीं उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी अभय कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, रेवेन्यू ऑफिसर सौरव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख बचनी देवी, प्रखंड उप प्रमुख अवधेश कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य पंकज सिंह, गंगापुर पंचायत के मुखिया मधुर माला देवी, कुंजौरी पंचायत के मुखिया तनुजा शर्मा, ईटहरी पंचायत के मुखिया राजेश रोशन सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

मधेपुरा के जिलाधिकारी ने किया आलमनगर प्रखंड का निरीक्षण, समस्याओं से हुए अवगत मधेपुरा के जिलाधिकारी ने किया आलमनगर प्रखंड का निरीक्षण, समस्याओं से हुए अवगत  Reviewed by Rakesh Singh on April 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.