मिली जानकारी के अनुसार परमानपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि एक टेम्पू से शराब तस्करी की जा रही है. सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ टेम्पू का पीछा कर टेम्पू चालक को पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो सीट के तले से दो कार्टन 180ml की नेवी ब्लू प्रीमियम विदेशी शराब मिले. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने टेम्पू चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो टेम्पू चालक अपना नाम बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सालेचक हुसैना वार्ड नंबर 4 निवासी गुड्डू साह बताया. जो वर्तमान में सहरसा जिला के गाँधीपथ में रह कर टेम्पू चला कर अपना भरण-पोषण करता है, जो कि पथराहा गांव वार्ड नंबर 9 से 2 कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर सहरसा जा रहा था. उसी के निशानदेही पर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष विकास कुमार और परमानपुर ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर पथराहा गांव वार्ड नंबर 9 निवासी जेलु साह के टाट फूस वाले घर से 8 कार्टन 180ml के 366 पीस नेवी ब्लू प्रीमियम अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए जैलू साह को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर परमानपुर ओपी पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर 10 कार्टन नेवी ब्लू प्रीमियम अंग्रेजी शराब कुल 83 लीटर 160ml बरामद किया गया है. दोनों तस्कर को शराब अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया.
No comments: