सुबह से ही बच्चे रिजल्ट जानने के लिए इच्छुक थे. जीनियस टीचिंग पॉइंट के निदेशक नवीन कुमार ने बताया कि ससमय रिजल्ट आ जाने से बच्चे का नामांकन अच्छे कॉलेज में हो पायेगा. जीनियस टीचिंग पॉइंट के बच्चे ने शत प्रतिशत सफलता पाकर एक बार पुनः जिला में अपना दबदबा कायम रखा. जो कोचिंग परिवार के लिए खुशी की बात है.
जीनियस टीचिंग पॉइंट के सह-संचालक ब्रजेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार कड़ी मेहनत के बदौलत बच्चों ने सफलता पाई है. इस साल के कोचिंग टॉपर अब्दुल वाहिद को 459, अंकुर आनन्द को 452, हरिओम को 450, आयुषी को 445, प्राची 442, राखी 434, कशिश 428, विवेक-422, रविराज-421, कुमार गौरव- 415, मणि कुमारी-403, अनुष्का कुमारी- 402 अंक आया है.
इस अवसर पर कोचिंग के शिक्षक तेजनारायण बाबू, प्रभू महतो, राजेश सिंह, अरुण यादव, रतन, चंद्रहास, नीरज, विकास, अखिलेश, इत्यादि ने सभी छात्रों को बधाई दी.

No comments: