थाना अध्यक्ष ने कहा कि त्यौहार में यदि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाया तो वैसे लोगों को तुरंत जेल भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है. शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया.
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु कुमार, उप प्रमुख शंभू साह, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, सरपंच उमेश सहनी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि संजय सहनी, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, मुखिया कुंदन सिंह, दिनेश शर्मा, मुखिया सुभाष कुमार भारती, पूर्व मुखिया पवन केडिया, पुष्परंजन राय, अर्जुन अग्रवाल, जुबेर आलम, गौरी यादव, पिंटू यादव, सरपंच मोहम्मद अमजद, विलास शर्मा, मोहम्मद इकबाल, जैनुल आबेदीन, मंजीत कुमार, सुबोध कुमार मंडल, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद मुबारक सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद थे.
No comments: