निशान यात्रा के दौरान भक्तों ने श्री श्याम के निशान को घुमाया. वहीं पूरे निशान यात्रा के दौरान सभी भक्त एक दूसरे को रंग गुलाल लगा झूमते गाते नजर आए. वहीं देर संध्या भजन संध्या का कार्यक्रम स्थानीय भजन गायक मोहन प्यारे की प्रस्तुति ने भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया.
निशान यात्रा में पवन केडिया, सुभाष केजरीवाल, बबलू केडिया, नारायण चौधरी, कौशल सुल्तानिया, कैलाश सुल्तानिया, श्रवण सुलतानिया, गौरव अग्रवाल, विष्णु केडिया, मनोज केडिया, विष्णु अग्रवाल, नीरव अग्रवाल, संजय सर्राफ, बसंत सुल्तानिया, अशोक शर्मा, सोनी सुल्तानिया, वीना केडिया, बरखा सुल्तानिया, रुचि केडिया, वाणी अग्रवाल,पायल अग्रवाल, संजना अग्रवाल सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे.
No comments: