थानाध्यक्ष ने फोरी तौर पर इसकी सूचना एसपी मधेपुरा को दी. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा सतीश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमें पु.नि. जयप्रकाश चौधरी, पु.अ.नि. रामाशंकर शर्मा, नवनियुक्त पु.अ.नि. सचिन कुमार, रौशन कुमार, स.अ.नि. सुरेन्द्र कुमार, सिपाही सोनु कुमार, विकेश कुमार, किशोरी साह, सुनिल कुमार, महिला सिपाही निशू कुमारी सभी उदाकिशुनगंज थाना को शामिल किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में तत्परता से गठित टीम को घटनास्थल पर भेजा गया तथा छापेमारी के क्रम में एक देशी मास्केट, दो देशी कट्टा, तीन अर्द्धनिर्मित कट्टा मिसफायर गोली, गोली का खोखा व गोली का अग्र भाग तथा हथियार बनाने का अन्य पार्टस व ढेर सारा उपकरण बरामद किया गया.
मौके पर से आरोपित आनन्द कुमार शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा पिता देव कुमार शर्मा, देव कुमार शर्मा पिता दिवंगत बालदेव ठाकुर, दिनेश कुमार पिता चन्दर ठाकुर, संगीता देवी पति ओमप्रकाश ठाकुर, दर्पण देवी पति आनन्द कुमार शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपित सोनवर्षा गांव वार्ड संख्या एक थाना उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि यहां से तैयार आग्नेयास्त्र को अन्तरजिला अपराधी गिरोह को सप्लाई किया जाता था. हथियार बना कर सप्लाई करने के आरोप में आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
एसपी ने बताया कि मुंगेर, खगड़िया के अलावे अन्य जिलों में हथियार बनाने के कारोबार का मामला सामने आता रहा. यद्यपि इस मामले को लेकर मधेपुरा पुलिस भी सजग थी. उदाकिशुनगंज पुलिस पिछले कई माह से इस पर काम कर रही थी. जहां शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली. एसपी ने बताया कि इस कारोबार में घर की महिला सदस्यों का भी सहयोग रहा है. वजह की जब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंचे तो घर की महिला सदस्य पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. फिर हथियार और उपकरण को इधर उधर छुपाने लगी लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस ने महिला सदस्यों के चलाकी को कामयाब नहीं होने दिया.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है. पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है. मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश उदाकिशुनगंज पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: