मशाल जुलूस में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू, बिहार एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह उपस्थित थे. मशाल जुलूस ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर से शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे. सरकार के तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्यद्वार पर पहुंची, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया.
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू ने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल लागू है. देश के लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. देश के संवैधानिक ढांचे पर हमला किया जा रहा है, आज देश खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म कर मोदी सरकार इस देश की गरीब, कमजोड़ और मजलूम जनता की आवाज को दबा देना चाह रही है. मोदी सरकार का यह नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. यह देश दमन, शोषण और तानाशाही से लड़ने वालों का है, यहां तानाशाही नहीं चलेगी. आज पूरा देश राहुल गांधी जी के साथ है.
एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही को आज पूरी दुनिया देख रही है. अपने पूंजीपति मित्रों को बचाने के लिय मोदी सरकार देश के लोकतंत्र को कुचलने पर उतारू है. देश के छात्र और युवा गोलबंद हो रहे हैं. सरकार की जुल्मों के सामने हम घुटने नहीं टेकेंगे. वहीं मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि इस देश की मिट्टी में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, गांधी और नेहरू के विचार मिले हुए हैं. यह अन्याय के खिलाफ आंदोलन की धरती है. यहां फासीवादी ताकतें धराशायी होगी. उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर योजना, निजीकरण और काला कृषि कानून लाया तो राहुल गांधी जी ने सरकार से सवाल उठाया. उन्होंने सरकार की अंबानी और अडानी के हाथों देश बेचने की मंशा को बेनकाब किया है. इसलिए मोदी सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार के तानाशाही से हम डरने वाले नहीं हैं. हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे, देश जीतेगा और देश का संविधान और लोकतंत्र जीतेगा.
मशाल जुलूस में मुख्य रूप से एनएसयूआई विश्वविद्यालय अध्यक्ष नीतीश यादव, एनएसयूआई जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, सुमन कुमार, ज्योतिष कुमार, दिवेश कुमार, सुमन झा, प्रदीप कुमार, आयुष कुमार, जयकिशन कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, राजहंस राज, रिपुसुदन कुमार, ब्रजनंदन कुमार, राजीव कुमार, मिथलेश कुमार, मिथुन कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, सुमन कुमार, सुदर्शन सिंह, नीतीश कुमार मुन्ना, कृष्णमोहन कुमार, निरंजन कुमार, शमशाद, प्रेम कुमार, अमित यादव, रूपेश कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.

No comments: