आग से 12 परिवारों के घर, 25 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अन्तर्गत भतनी ओपी क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत के परसाही वार्ड 04 में बुधवार की देर रात करीब 1 बजे अचानक लगी आग से 12 परिवारों के एक दर्जन से ज्यादा घर, 16 बकरा-बकरी सहित लगभग 25 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई 

इस आग लगने की घटना में एक बच्चे व दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गए हैं. ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट एवं चापाकल के सहारे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. इस दौरान दमकल को सूचना दी गई लेकिन दमकल के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू कर लिया. इस आग लगने की घटना में विजेंद्र ठाकुर (22) के पांव, अनोज कुमार (25) के हाथ एवं एक दस वर्षीय बालक का हाथ झुलस गया. जिसका तत्काल समुचित प्राथमिक उपचार करवाया गया. आग लगने की घटना में भुमेश्वरी ठाकुर, रंजन ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर, मनोज ठाकुर, अनोज ठाकुर, विनोद ठाकुर, शिवचंद्र ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर महेन्द्र ठाकुर एवं संजय ठाकुर का करीब एक दर्जन से अधिक आशियाना जलकर राख हो गया.

इस दौरान इन गृहस्वामियों के 16 बकरा बकरी, अनाज, वस्त्र, बर्तन, जेवरात, फर्नीचर सहित करीब 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं ग्रामीण दौड़ कर आए और चापाकल एवं पंपसेट के सहारे आग बुझाने में जुट गए.

घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख सिंधी सूर्य, प्रमुख प्रतिनिधि अरूण कुमार सिंह, मुखिया गोपाल ठाकुर, ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, एएसआई विनोद कुमार राऊत, एएसआई उमेश प्रसाद, शंभु ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और लोगों को ढांढस बंधाया. प्रमुख ने अपनी ओर से सभी पीड़ित परिवार को तत्काल खाने पीने का सामान मुढी, चावल, नमक, तेल, बिस्कुट आदि मुहैया कराया. प्रमुख ने बताया कि सीओ को सूचना दी गई है. सीओ शशि कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. सभी पीड़ित परिवार को समुचित सहायता प्रदान की जाएगी.

वहीं आग लगने की घटना के बाद गुरूवार को सीओ शशि कुमार के निर्देश पर  राजस्व कर्मचारी के द्वारा तत्काल जांच कर रिपोर्ट दी गई. जिसके बाद दोपहर करीब तीन बजे क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल, सीओ शशि कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अरूण कुमार सिंह, मुखिया गोपाल ठाकुर, ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, एएसआई उमेश प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, विधायक प्रतिनिधि अमीर मंडल, सत्येन्द्र यादव सहित अन्य ने घटना स्थल पर पहुंच कर सरकारी स्तर पर मुहैया कराई गई. सहायता सामग्री किट पीड़ित परिवार को प्रदान किया. इस सहायता किट में कंबल, चूड़ा, मुढ़ी, नमक, तेल आदि शामिल थे. 

मौके पर विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार की पहचान कर ली गई है. सरकारी स्तर पर सभी पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक प्रदान किया जाएगा और अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी पीड़ित परिवार को धैर्य से काम लेना होगा. सीओ शशि कुमार ने बताया कि सभी चिह्नित किए गए अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता सामग्री किट दी गई है. एक से दो दिन के अंदर सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया जाएगा.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

आग से 12 परिवारों के घर, 25 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख आग से 12 परिवारों के घर, 25 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.