अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा का 4था अधिवेशन आयोजित

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा जिला ईकाई 4वां अधिवेशन मंगलवार को जिला मुख्यालय वेद व्यास महाविद्यालय परिसर मे आयोजित किया गया. अधिवेशन में जिला सहित  सहरसा, सुपौल के महासभा के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के झंडोत्तोलन निवर्तमान अध्यक्ष रामजी साह ने किया वहीं दूसरी ओर कुलदेवता बाबा गणिनाथ के पूजन के साथ शुरू हुआ। अधिवेशन को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह ने कहा कि बिहार मध्यदेशीय कानू हलवाई समाज आबादी के 6 प्रतिशत के आसपास है लेकिन इतनी आबादी के बावजूद राजनीतिक और शैक्षणिक में काफी पिछड़े है।

सहरसा जिला के जिलाध्यक्ष मोहन साह ने कहा कि इस समाज को आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक मजबूती के बावजूद हम कमजोर इसी का फायदा विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेता सिर्फ वोट लेने का काम किया लेकिन इस समाज को राजनैतिक भागीदारी नहीं दिया है। उन्होने समाज के लोगों को संगठित और शिक्षित होने और अपने हक की लड़ाई लड़ने आगे आने के लिए आह्वान किया है ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका विभा कुमारी ने नारी शिक्षा पर बल देते सामज के हर मां और पिता को बेटी को शिक्षित करने का अहवान किया। अधिवक्ता राम बाबू साह ने कहा कि मध्यदेशीय कानू समाज हर क्षेत्र  मे फरचम लहरा रहा है लेकिन हम संगठित नही हो रहे जिससे हमारा हक मारा जा रहे है. हमे जागरूक होने की जरूरत है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजी साह ने एकजुट होने का आह्वान किया ।

इस अवसर  पर सहरसा संगठन के राजकिशोर साह, लड्डू साह, कैलाश साह, अजय कुमार साह,  राम नरेश साह, संजय साह के अलावे जिले के अजय साह, अरूण साह,  रवि साह, रामजन्म साह,  गणेश कुमार पीटर, उमेश साह, सुनील साह, जय कुमार साह, क्रान्ति साह, पवन कुमार, संजय कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने सम्बोधित किया। 

हरिनन्दन बने अखिल भारतीय मधयदेशीय महा सभा के जिलाध्यक्ष

अखिल भारतीय मधयदेशीय वैश्य महा सभा का चुनाव चुनाव प्रभारी राम नरेश साह  की अध्यक्षता  मे जिला, नगर, महिला और युवा संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ । सभी पद के हुए चुनाव सर्व सम्मति से हुआ।

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महा सभा जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष हरि नन्दन साह, महामंत्री, गिरीश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र साह, बनाये गये। नगर शाखा के हुए चुनाव में जय कुमार साह, अध्यक्ष, महामंत्री अरूण कुमार साह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार को बनाया गया ।

महिला शाखा के हुए चुनाव में अध्यक्ष  सेवानिवृत  शिक्षा, महामंत्री सेवानिवृत शिक्षिका, आभा कुमारी, कोषाध्यक्ष शिक्षिका रश्मि कुमारी को सर्व सम्मति से चुना गया.

युवा संगठन के हुए चुनाव में अध्यक्ष रवि कुमार, महामंत्री अनिल कुमार साह  (सिंहेश्वर), कोषाध्यक्ष राजीव कुमार साह (मुरलीगंज) को बनाये गये ।

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा का 4था अधिवेशन आयोजित अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य महासभा का 4था अधिवेशन आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.