मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के रतवारा थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव पंचायत वार्ड नंबर 11के नारायणपुर बासा में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से 19 लोगों के 40 घर जलकर राख हो गया लगभग 50 लाख की हुई क्षति होने की बात बताई जा रही है आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आग पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें विलास शर्मा के घर दिखाई दिया विलास शर्मा के यहां जल रहे चूल्हे की आग से लगी आग। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयावह रूप ले चुका था स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास घंटों किया गया परंतु आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते विलास शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बहादुर शर्मा ,जगन्नाथ शर्मा ,साजन देवी ,पंचलाल शर्मा ,मोती शर्मा, योगेंद्र शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, गीता देवी, कला देवी, लक्ष्मी शर्मा ,भिखनी शर्मा, गीता देवी ,सुलेखा देवी, गायत्री देवी, उषा देवी ,कविता देवी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया आग लगने की सूचना पाकर दो छोटी एवं एक बड़ी दमकल वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका तबतक आग में 40 फुस का घर ,अनाज ,कागजात, बर्तन, फर्नीचर ,बकरी ,नगद राशि, इलेक्ट्रॉनिक का सामान, एक मोटरसाइकिल, सिलाई मशीन ,पांच साइकिल, घर में रखे ज्वेलरी सहित लगभग 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया
घटना की सूचना मिलते ही महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ,बड़गांव पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सिंह ,पवन कुमार सिंह ,खापुर पंचायत के मुखिया राहुल कुमार ,पूर्व मुखिया सुबोध ऋषिदेव सहित कई राजनीतिक सामाजिक श्रेणी लोग स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार जनों को ढांढस बंघाया एवं अंचलाधिकारी से बात कर यथासंभव मदद करने की बात कही।
वही इस बाबत अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आग लगने से 19 लोगों के 40 घर जलकर राख: 50 लाख की क्षति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2023
Rating:

No comments: