पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की शुरुआत शुक्रवार को घैलाढ़ पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मी को अपने अपने वार्ड का कचरा उठाउ हेतु रवाना करते हुए पंचायती राज पदाधिकारी मोहन साहू ने बताया कि प्रत्येक घर से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाएगा। इसके लिए ठेला के साथ वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रखे जाने वाले कचरा को पंचायत में निर्धारित जगह पर बने वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट में जमा कर खाद तैयार किया जाएगा। इस खाद का इस्तेमाल ग्रामीण जैविक खेती के लिए कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभियान की मॉनिटरिंग के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। वहीं मुखिया विमल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत झिटकिया पंचायत स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
मोके पर पंचायत सचिव रानी कुमारी सदानंद केसरी प्रखंड समवन्यक अमर कुमार कनीय अभियंता नीरज कुमार रूपम कुमारी स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार समेत सभी स्वच्छता कर्मी एवम अन्य मौजूद थे।
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 17, 2023
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
March 17, 2023
 
        Rating: 
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: