एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं गिरफ्तार एक अपराधी अंतरजिला गिरोह का है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। एसपी ने कहा कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कमरगामा के पास से लूटी गई पिकअप मामले में भी एक बदमाश को बाईक चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना में संलिप्त एक चोर को बिजली का तार चोरी करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सभी अपराधकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 04, 2023
Rating:


No comments: