होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 91 पर दिनांक 3 मार्च को वाहन तलाशी अभियान चलाया गया था. वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कोडीन फॉस्फेट युक्त विशकाफ कफ सिरप की बड़ी खेप आ रही है. पुलिस द्वारा स्टेट हाईवे 91 पर नाकेबंदी की गई जिसमें रतनपट्टी भट्ठा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी अल्टो 800 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 11 ए बी 1207 की तलाशी लेने पर गाड़ी से 330 कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. प्रत्येक बोतल में 100ml कप सिरप पाया गया.
मामले में अभियुक्त संजीव कुमार पिता उमेश पासवान घर तुरकाही वार्ड नंबर 10 थाना- भर्राही (ओ पी) जिला मधेपुरा को हिरासत में ले कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पादन अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
No comments: