जानकारी देते हुए इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बिहार के सीईओ सह निर्देशक जूनियर वैज्ञानिक आनंद विजय ने कहा कि राज्य स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 में 10 श्रेष्ठ विजेता छात्र-छात्राओं ने एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 में भाग लिया था, जिन्हें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया गया.
असम गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2022 में प्रांजल दास एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक आनंद विजय ने चलने से आपातकालीन पावर बैंक का आविष्कार कर अपने आविष्कार का लोहा मनवाया है. जो कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर सम्मानित किए गए. सूचना पाने पर विद्यालय, घर एवं परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं चयनित होने पर विद्यालय की निर्देशिका डॉ वंदना घोष, साइंस फॉर सोसायटी, मधेपुरा सह बाल विज्ञान कांग्रेस के पूर्वोत्तर बिहार के क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार बाबू आदि लोगों ने बधाई दी.
वहीं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा आयोजित विज्ञान लिखित प्रश्नोत्तरी में शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, के छात्र गुलशन कुमार पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 28, 2023
Rating:

keep it up!!
ReplyDelete