थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता अमरेंद्र शर्मा ने थाना में आवेदन देकर पुत्री के अपहरण का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में कहा गया था कि 2 फरवरी की रात मेरे पड़ोसी अशोक यादव के पुत्र अनुज कुमार और अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर मेरे घर आए और मुझे कहने लगे कि तुम्हारे पुत्री से मैं प्यार करता हूं इससे शादी करूंगा. जिसका विरोध करने पर हथियार का भय दिखाकर जोर-जबर्दस्ती मेरे पुत्री को लेकर चले गए हैं. अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश के कारण ही अपहरणकर्ता लड़की को पथराहा चौक पर छोड़कर फरार हो गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की को 164 के बयान के लिए मधेपुरा कोर्ट भेजा गया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2023
Rating:


No comments: