पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य संपन्न

पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर रेल विभाग द्वारा कराए जा रहे विद्युतीकरण का कार्य हुआ पूरा.

इसको लेकर बुधवार को रेल विभाग द्वारा सीपीसी कराया गया. जिसमें विभाग के वरीय इंजीनियर द्वारा बनमनखी से बिहारीगंज तक 28 किलोमीटर रेल पथ पर पूरे हो चुके विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया गया. बनमनखी रेलवे स्टेशन से सीपीसी निरीक्षण यान के माध्यम से आरंभ किया गया. विभिन्न जगहों पर रुक-रुक कर विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया, तथा साथ चल रहे कनीय को दिशा निर्देश देते गए. बाद में बिहारीगंज पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि उक्त कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही उक्त रेलखंड पर विद्युतीचालित ट्रेन का परिचालन आरंभ किया जाएगा. 

वहीं दूसरी तरफ बिहारीगंज रेल संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष अनिल बंधु के नेतृत्व में एडीआरएम जितेंद्र कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें रेलवे की अतिक्रमित जमीन को गत दिनों खाली कराया गया था. इसके पश्चात दोबारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिए जाने, अवैध वसूली कुछ तथाकथितों के द्वारा करवाए जाने का आरोप लगाया गया. पत्र में स्पष्ट किया गया कि अगर एक व्यक्ति को 20/20 फीट जगह रेल विभाग द्वारा आवंटित है, तो ऐसे लोग एक जगह दूकान ना बना कर दो-दो जगह अपनी दुकान बनाकर रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो विभागीय मिलीभगत तथा लापरवाही का वास्तविक उदाहरण है. 

वहीं दूसरी तरफ रेलवे परिसर में बिक रहे अवैध महुआ शराब के बावत भी संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपनी बात को रखा. इसपर एडीआरएम ने आमजनों से भी आह्वान किया कि अगर इस तरह का असामाजिक कार्य होता है, तो सभी जागरूक होकर ऐसे घृणित कार्य को रोके तथा इसकी जानकारी वरीय अधिकारी तक पहुंचाएं ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. इसके अलावे बिहारीगंज से पटना तक सीधी ट्रेन सेवा परिचालन का भी मुद्दा उठाया गया. इस पर एडीआरएम ने कहा कि वे इस बात को अपने वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाएंगे. इसके पश्चात जैसा दिशा निर्देश मिलेगा उस अनुरूप इसकी सूचना रेल संघर्ष समिति बिहारीगंज को दी जाएगी. 

वहीं इस मौके पर रंजन श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, प्रसनजीत चक्रवर्ती मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण, रवि भारती मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर, अमित कुमार उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण, जक्की अनवर सहायक विद्युत इंजीनियर, शैलेंद्र दुबे सहायक विद्युत इंजीनियर, मुख्तार अंसारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत, संतोष तिवारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत के अलावे बड़ी संख्या में आमजन उक्त निरीक्षण कार्य को देखने स्टेशन परिसर में जमा रहे. इसके अलावे आरपीएफ के इंस्पेक्टर तथा अन्य सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य संपन्न पूर्व मध्य रेल के बिहारीगंज-बनमनखी रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 25, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.