जिसमें मधेपुरा के रितेश कुमार ने उम्दा प्रदर्शन किया. इन्हें एक्सीलेंट परफॉर्मर ऑफ द इंस्टीट्यूट अकादमी के पुरुस्कार ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया एवं समीर बर्धन ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इन्हें भी मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया.
मधेपुरा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ० अशोक कुमार (प्राचार्य, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा), उपाध्यक्ष चंद्रिका यादव, डॉ० बंदना कुमारी एवं निक्कू नीरज, सचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार एवं संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी. वहीं सचिव ने कहा कि दोनों प्रतिभावान, मेहनती एवं लगनशील युवा खिलाड़ी हैं तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे.

No comments: