इस बावत अनुमंडल कार्यालय से निर्गत पत्र में बताया गया है कि सिंहेश्वर अंचल अंतर्गत अनुसूचित जाति आवासीय 10+2 विद्यालय भवन के प्रस्तावित निर्माण हेतु अधिकृत मजरहट टोला की जमीन थाना नंबर 201, खाता नंबर 1203, खेसरा नंबर 1345, 1351, 6005, 1431, 1434, 1642 रकवा 2.75 अनावाद सर्व साधारण भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश सीओ सिंहेश्वर आदर्श गौतम को दिया गया है. इसके लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष अरूण कुमार के निर्देशन में 10 जनवरी 2023 को स्थल पर पहुंचकर विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करेंगे.
सीओ सिंहेश्वर ने इसके लिए उक्त स्थल पर अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए माईकिंग शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 दिनों तक इसका प्रचार प्रसार कर इसे खाली कराने की हिदायत दी जा रही है. 10 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
No comments: