श्रीनिवास रामानुजन टलैंट सर्च टेस्ट -4 मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में सफल होंगे ज्ञान भवन पटना में पुरस्कृत
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का नाम- सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, टिक्षानषु कुमार, स्मृधि कुमारी, ओमनाथ कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार. वहीं द्वितीय स्थान- उत्कर्ष कुमार, साक्षी सुप्रिया, आर्यन प्रकाष, रवि कुमार, अमर अब्दुला, नयन कुमारी, घनश्याम हैं. तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में दिनांक 22/12/2022 (समय-11:00 बजे पूर्वाहन) को जिलाधिकारी के उपस्थिति में पुरस्कृत किया जाएगा. जिसकी सूची संस्थानीय वेबसाईट पर भी प्रदर्षित है. विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2022
Rating:

No comments: