22 दिसंबर को बिहार सरकार द्वारा पटना में ओमनाथ को सम्मानित किया जायेगा. सम्मान कार्यक्रम, ज्ञान भवन अशोक सम्राट कन्वेंशन सेंटर पटना में आयोजित किया जाएगा.
स्कूल के निदेशक कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि विगत 11 दिसंबर को बिहार सरकार की इकाई बिहार कॉउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का केंद्र मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया था. यहां कंप्यूटर पर ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा को जिलावार आयोजित किया गया था. 19 दिसंबर को इस परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ.
निदेशक रूपेश कुमार ने बताया कि यह सफलता स्कूल के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में ओमनाथ को मिली है. इस सफलता से पूरा स्कूल परिवार और मधेपुरा गौरवान्वित है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2022
Rating:

No comments: