उक्त बातों की जानकारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने दी. वे सोमवार इसी सिलसिले में आलमनगर जाने के क्रम में उदाकिशुनगंज में अपने स्वागत में उमड़े लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दे रहे थे. उन्होंने लोगों से पटना आने का आग्रह किया. विधान परिषद सदस्य जदयू के प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि उदाकिशुनगंज मंडल की धरती राजनीतिक तौर पर काफी सबल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर तबके के लोगों को साथ लेकर विकास का काम कर रही है. इस सरकार में अगड़ी, पिछड़ी, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक सभी का विकास हुआ है. कार्यक्रम के संयोजक एवं साथ चल रहे जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि वि.प. सदस्य संजय सिंह अभी घूम-घूम के पटना आने के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं. साथ ही लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वीर शिरोमणि के कार्यक्रम में आप एक बार मिलर हाई स्कूल आए.
उदाकिशुनगंज में व्यवसायी कुलकुल कुमार सिंह एवं निजी नर्सिंग होम के संचालक डा. संतोष कुमार संत ने उन्हें फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन , प्रशांत कुमार सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मुखिया बंटी कुमार सिंह, पिंकू कुमार सिंह, डा. संतोष कुमार यादव, आशीष कुमार बाबुल, प्रमोद कुमार यादव, अरविंद कुमार राय, संजीव कुमार सिंह, मुखिया शैलेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: