मिली जानकारी के अनुसार जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज से दवा लेकर ऑटो से अपने घर लौटने के दौरान मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग में एनएच 106 सबैला स्कूल के समीप एक सिंहेश्वर की ओर से आ रही बाईक सवार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें बाईक सवार और ऑटो पर सवार 2 व्यक्ति घायल हो गया. ऑटो पर सवार झिटकिया वार्ड नंबर 4 निवासी अब्दुल खालिद का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं बाईक सवार भवानीपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मंतोष रजक के सर में चोट लगने से उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इलाजरत 15 वर्षीय घायल अब्दुल खालिद ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दवाई लेकर अपने घर झिटकिया ऑटो से जा रहे थे. उसी क्रम में सबैला स्कूल के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ऑटो में ठोकर मार दिया. जिसमें वह ऑटो से गिर कर घायल हो गया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2022
Rating:


No comments: