पूर्व सांसद पप्पू यादव के 56वें जन्मदिन पर सेवा दिवस सह रक्तदान शिविर का आयोजन

जाप सुप्रीमो सह मधेपुरा पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 56वें जन्मदिन पर आज पार्टी कार्यलय मधेपुरा में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

मौके पर जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल और प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव ने कहा कि पार्टी के कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि 24 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया जाएगा. इसमें कोई मिठाई नहीं बांटी जाएगी और न ही केक कटेगा. कार्यकर्ता चंदा उठाकर सारण में शराब कांड में मृत लोगों के परिजनों को मदद पहुंचाएंगे. 

रक्तदाताओ में प्रदेश महासचिव अनिल अनल, युवा जिला अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष गोपी कृष्ण वीडियो, महासचिव पुष्पेंद्र कुमार, पप्पू यादव, पप्पू बिग्रेड के जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद भानु प्रताप, छात्र उपाध्यक्ष मिथुन यादव, छात्र महासचिव आर्या रौशन, अरविंद कुमार, आलोक कुमार, लड्डू यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया और कहा कि पूर्व सांसद पप्पू यादव मानवता के सच्चे सेवक हैं. आज पूरे बिहार में जहाँ जहाँ भी अन्याय होता है, सबसे पहले पप्पू यादव वहाँ पहुँच पीड़ित, शोषितों की आवाज को बुलंद करते हैं. चाहे पटना में बाढ़ हो या कोरोना काल, मुज्जफरपुर बालिका गृह कांड हो या कटिहार नरसंहार सबसे पहले पप्पू यादव ही ना सिर्फ वहाँ पहुँचे बल्कि सबसे पहले और मजबूती के साथ आवाज भी उठाया.

मौके पर युवा नेता प्रिंस गौतम, कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान और महासचिव सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सीताराम यादव ने कहा कि जब कोरोना काल में लोग एंबुलेंस के अभाव में दम तोड़ रहे थे तो ऐसे में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ही भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा छिपा कर रखे गए एंबुलेंस को उजागर किया था. 

मौके पर कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष बी.के. आर्यन और छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि गरीबों के मसीहा पप्पू यादव के 56वें जन्म दिवस पर उनके दिखाये गए मानव सहायता के रास्ते पर चलते हुए आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. मौके पर महिला जिला अध्यक्ष कला क्रांति, प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश, युवा महासचिव विकाश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में पप्पू यादव पूरे बिहार पर राज करेंगे. जाप कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.

मौके पर अजीर बिहारी, कार्यलय उपसचिव शैलेंद्र कुमार, युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन, दीपक यादव, छात्र नगर अध्यक्ष सामंत यादव, निगम राज, अक्षय कुमार, नीतीश कुमार, लड्डू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

पूर्व सांसद पप्पू यादव के 56वें जन्मदिन पर सेवा दिवस सह रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व सांसद पप्पू यादव के 56वें जन्मदिन पर सेवा दिवस सह रक्तदान शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.