मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के बेल्हा घाट में शनिवार की संध्या जमीन विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया । एक अन्य युवक के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई जिसमें युवक जख्मी हो गया । जख्मी दोनों युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया कि डॉ.एस एन यादव के बेल्हा घाट स्थित जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा था। उस जमीन पर डॉ. यादव के कुछ लोग छोटा सा घर बनाकर रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि सहरसा के सौर थाना के अर्राहा गांव के मनोज यादव के पुत्र राहुल कुमार और तीन चार साथी जमीन पर झोपड़ी में रह रहा था। शनिवार की शाम करीब दो दर्जन अपराधी किस्म के लोग जमीन पर आकर उक्त लोगों पर गोली चलाई। जिसमें राहुल के पैर में गोली लगी। जबकि एक युवक मुन्ना को लाठी डंडे से मारपीट की। परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देने की बात कही है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गोली लगने से युवक घायल, एक अन्य जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 31, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 31, 2022
Rating:


No comments: