कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन ने बांटे कम्बल

मधेपुरा में कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा वस्त्र-वितरण कार्यक्रम के तहत बीती रात्रि में नगर भ्रमण कर कंबल वितरण किया 

उन्होंने शहर के विभिन्न टोलों के अलावे रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में कंबल वितरण किया. गरीब कंबल पाकर राहत महसूस करने लगे. डीडीसी नितीन कुमार सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. समाज कल्याण विभाग व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक यस्शवी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना द्वारा राज्य में निर्धन, भूमिहीन, भिक्षुकों के लिये चलाये जा रहे वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा जिले के विभिन्न जगहों रेलवे स्टेशन, बीएन मंडल विश्वविद्यालय चौक, पुरानी बस स्टैण्ड से आगे मुरलीगंज रोड में पुल के पास गरीब, निर्धन, भूमिहिन और भिक्षुकों के बीच ऊनी कम्बल का वितरण किया गया है. 

कंबल वितरण के मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी डीपीओ रश्मि कुमारी, बुनियाद केंद्र कर्मी विक्रम सोनी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रधान लिपिक सत्येन्द्र ठाकुर, राजीव कुमार, रवि कुमार मौजूद रहे.

कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन ने बांटे कम्बल कंपकपाती ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन ने बांटे कम्बल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.