दौड़ प्रतियोगिता के लड़का वर्ग में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित सतीश कुमार, लड़की वर्ग में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित गुड़िया कुमारी, कम्पटीशन परीक्षा में प्रथम ब्रजेश कुमार, 10वीं परीक्षा में रोशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
घैलाढ़ प्रखंड अन्तर्गत परमानपुर ओपी क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गावं के वार्ड नं.17 निवासी शहीद कैप्टन आशुतोष की द्वितीय पुण्य तिथि श्री कृष्ण युवा क्लब परमानपुर द्वारा परमानपुर ओपी प्रांगण में मनाया गया.
पुण्य तिथि के अवसर पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ चंदन कुमार, पूर्व प्रमुख सियाशरण प्रसाद यादव, युवा क्लब के संचालक समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव, महिषी विधानसभा राजद उम्मीदवार व एक्स बीडीओ गौतम कृष्ण, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन रामकुमार यादव, जदयू सांसद प्रतिनिधि राज किशोर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, एमएलटी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर पवन कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, बरदहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन एवं गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शहीद कैप्टन आशुतोष के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सलामी दी गई. साथ ही भारत माता की जय के नारे के साथ ही शहीद कैप्टन आशुतोष अमर रहे के नारे से पूरा गांव गूंज उठा.
उसके बाद शहीद कैप्टन आशुतोष के द्वितीय पुण्यतिथि पर नई प्रतिभा खोज परीक्षा प्रतियोगिता के प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में लड़का वर्ग के प्रथम पुरस्कार सतीश कुमार पिता चंदेश्वरी यादव को चांदी का सिक्का टी-शर्ट मेडल पानी बोतल देकर पूर्व प्रमुख सिया शरण यादव एक्स बीडीओ गौतम कृष्ण समाजसेवी, महेंद्र प्रसाद यादव जिला परिषद प्रतिनिधि, डॉ बीके आर्यन के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार प्रवीण कुमार पिता भूपेंद्र यादव, तृतीय पुरस्कार दशरथ कुमार पिता कामो यादव, चौथा पुरस्कार दिलीप कुमार पिता अभिमन्यु यादव, पांचवा पुरस्कार रविंद्र कुमार पिता स्वर्गीय सत्तो यादव को दिवाल घड़ी, टी-शर्ट, पानी बोतल, मैडल आदि देकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया.
वहीं लड़की वर्ग के 1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुड़िया कुमारी पिता कुंदन यादव को चांदी का सिक्का, मेडल, पानी बोतल आदि से शहीद कैप्टन आशुतोष की माता गीता देवी पिता रविंद्र भारती, बीडीओ अशोक कुमार ने सम्मानित किया. वहीं द्वितीय स्थान पर स्मृति कुमारी पिता लालमोहन यादव, तृतीय स्थान पर सुनीता कुमारी पिता नंदकिशोर सूतिहार, चतुर्थ स्थान पर लक्ष्मी कुमारी पिता मुकेश तांती, चंदा कुमारी पिता वीरेंद्र तांती, श्वेता कुमारी पिता कैलाश यादव को दिवाल घड़ी, मेडल, पानी बोतल आदि से जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया.
वहीं कम्पटीशन के छात्र छात्राओं द्वारा लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान बृजेश कुमार पिता योगेंद्र यादव को चांदी का सिक्का शील्ड मेडल आदि से बीडीओ अशोक कुमार, सीओ चंदन कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. द्वितीय स्थान पर जितेंद्र कुमार पिता अरुण यादव, तृतीय स्थान पर बाबुल कुमार पिता भवेश यादव को कम्पटीशन किताब, चांदी का पेन, शील्ड मेडल आदि से राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण, जिला परिषद प्रतिनिधि बीके आर्यन द्वारा सम्मानित किया गया.
वही वर्ग 10 के लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान रोशनी कुमारी पिता विकास यादव को चांदी का सिक्का, शील्ड मेडल आदि से जाप सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, बरदाहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन पंचायत समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय स्थान कुमकुम कुमारी पिता फुलेंद्र यादव, तृतीय स्थान समीक्षा कुमारी पिता विनोद शाह, चतुर्थ स्थान पर प्रकाश कुमार पिता बिजेंद्र साथी, पंचम स्थान पर जयंती कुमारी पिता खट्टर यादव को चांदी के पेन शील्ड मेडल आदि से जदयू सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, राजनंदन यादव, प्रमोद प्रभाकर आदि द्वारा सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री कृष्ण युवा क्लब के आयोजनकर्ता सीआईएसएफ जटाशंकर कुमार, अग्निशामक से अर्जुन रामपाल, शिक्षक संजय भारती, लालेंद्र कुमार, सुशील कुमार, गौतम कुमार, अनिल पंडित, आलोक कुमार, अनिल यादव, धीरेंद्र पंडित आदि मौजूद थे.
No comments: