मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि 9 नंबर रात के 2:00 बजे बेलो में कार्तिक मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसी क्रम में पेट्रोलिंग पुलिस पदाधिकारी जब मेला में पहुंचे तो मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. उसी क्रम में नाच गान देख रहे, एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. भाग रहे युवक को पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया तथा उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रशांत कुमार पिता बिरेंद्र रजक घर बेलो वार्ड नंबर 7 बताया. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं एक सड़क जाम के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त विमल स्वर्णकार पिता स्वर्गीय चक्रधारी स्वर्णकार रामपुर वार्ड नंबर 9 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

No comments: