प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव निष्पक्ष नहीं होने पर जदयू राज्य निर्वाचन ने किया अमान्य घोषित

मधेपुरा जिले में प्रखंड अध्यक्ष के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान नहीं होने के कारण बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड राज्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहारीगंज, मुरलीगंज, शंकरपुर  उदाकिशुनगंज, आलमनगर एवं नगर परिषद मधेपुरा प्रखंडों के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया गया.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 भगत धर्मशाला में 16 नवंबर दिन के 3:00 प्रखंड जदयू अध्यक्ष के चुनाव मे दो गुटों के बीच जमकर तोड़फोड़ व मारपीट हुई. मुरलीगंज नगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष के लिए आज निर्धारित 1:00 बजे से मतदान द्वारा प्रखंड अध्यक्ष को चुना जाना था. जिसके लिए मतदान केंद्र के रूप में गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था.

गौरतलब हो कि चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में टोली कुमार बिहारीगंज से एवं रंजन यादव बिहारीगंज, चुनाव प्रभारी के रूप में नवीन सिंह कोल्हयापट्टी डुमरिया, मौजूद थे. 

वहीं घटना के बाद भी पर्यवेक्षक एवं चुनाव प्रभारी द्वारा मतदान करवाकर निष्पक्ष चुनाव पारदर्शिता नहीं दिखाई गई. इसी आलोक में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड राज्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहारीगंज, मुरलीगंज, शंकरपुर उदाकिशुनगंज, आलमनगर एवं नगर परिषद मधेपुरा, के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया गया. वहीं शेष प्रखंडों के चुनाव को मान्य करार दिया गया. 

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उठाए गए कदम को कार्यकर्ताओं ने सही ठहराया.

प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव निष्पक्ष नहीं होने पर जदयू राज्य निर्वाचन ने किया अमान्य घोषित प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव निष्पक्ष नहीं होने पर जदयू राज्य निर्वाचन ने किया अमान्य घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.