शिक्षा मंत्री से वार्ता में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव: प्रदीप कुमार पप्पू

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बीच शिक्षक एवं शिक्षा हित में अधिकारिक वार्ता संपन्न हुई. 

वार्ता में श्री पप्पू ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्त नियमावली में सुधार करने हेतु सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उन्होंने शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था से अलग कर जिला शिक्षक नियुक्ति बोर्ड का गठन करने एवं राज्य स्तर पर एक शिक्षक अभ्यर्थी से मात्र एक आवेदन लेने का सुझाव दिया तथा 7वें चरण की आगामी शिक्षक नियुक्ति से पूर्व वर्तमान में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को भी महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के साथ अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण करने पर जोर दिया.

श्री पप्पू ने शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा संवर्ग व पे बैंड का निर्धारण करने, समान काम समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ग्रेच्युटी एवं ग्रुप बीमा का लाभ देने, स्नातक व प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति देने, सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ देने, वेतन निर्धारण में इन्डेक्स 3 से कम वेतन की बाध्यता को समाप्त करने, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने, प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण तिथि से ही ग्रेड पे देने, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने तथा वेतन भुगतान जारी रखने, दक्षता जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि देने, मृत शिक्षकों के आश्रित को शिक्षक पद पर ही नियुक्त करने, डीपीई एवं बीएड प्रशिक्षु शिक्षकों को संवर्धन प्रशिक्षण दिलाने, विद्यालय में सभी आधारभूत संरचना मुहैया कराने तथा प्रारंभिक शिक्षकों को भी शिक्षक कोटे से विधान परिषद सदस्य के चुनाव में मताधिकार का अधिकार देने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को 13 पृष्ठों का विस्तृत सुझाव पत्र एवं ज्ञापन दिया ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके. 

संघ की ओर से वार्ता में कोषाध्यक्ष अनवर करीम, उपाध्यक्ष शंभू यादव, विपिन प्रसाद, सचिव निरंजन कुमार, डॉ मधु कुमार, संजीव कुमार कामत, धनंजय कुमार सिंह, पवन कुमार एवं राकेश कुमार कुन्दन शामिल हुए.

शिक्षा मंत्री से वार्ता में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव: प्रदीप कुमार पप्पू शिक्षा मंत्री से वार्ता में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव: प्रदीप कुमार पप्पू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.