कचरा प्रबंधन के रखाव हेतु मुखिया वो बीडीओ ने किया भूमि पूजन, जल्द होगा निर्माण

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत के डबरू टोला वार्ड नंबर 5 में बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, मुखिया सुलेखा देवी ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन के रखाव हेतु डब्लू पीयू भवन के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया. 

बीडीओ ने बताया कि एक वार्ड में प्रति परिवार दो डस्टबिन का वितरण किया जाएगा. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डब्ल्यूटीओ का निर्माण को लेकर आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया. स्वच्छता को लेकर कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए एक जगह कचरा इकट्ठा कर इससे गैस उत्पादन, जैविक खाद सहित अन्य ऊपयोगी वस्तुओं का निर्माण होगा. 

इस अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक सीता राम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले सफाई हेतु शौचालय निर्माण कराया है. जिससे आम जगह पर गंदगी न फैले. इसके साथ-साथ कचरा प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है. कचरा प्रबंधन से अनेक फायदे हैं. हर जगह कूड़ा फेंकने से बचना है. इसके लिए सरकार के तरफ से प्रत्येक परिवार में कचरा प्रबंधन के लिए मुफ्त डस्टबिन वितरण किया जाना है. इसमें वार्ड के ही दो–दो स्वच्छताग्रहीयों को रखने का प्रावधान है. जिससे गांव में ही रोजगार मिल रहा है.

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक, प्रखंड समन्वयक सीता राम ठाकुर, जेई दीपक कुमार, आकाश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, समसाद अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, वार्ड सदस्य श्यामल किशोर मंडल, कलीम अंसारी, शतीष कुमार, गांधी चौधरी, रामजतन मंडल, चन्दकिशोर मंडल, गोपाल मंडल, विजय चौधरी, मिथिलेश मंडल, मुकेश कुमार चौधरी, दीगो मंडल, प्रमोद पंडित आदि उपस्थित थे.

कचरा प्रबंधन के रखाव हेतु मुखिया वो बीडीओ ने किया भूमि पूजन, जल्द होगा निर्माण कचरा प्रबंधन के रखाव हेतु मुखिया वो बीडीओ ने किया भूमि पूजन, जल्द होगा निर्माण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.