कर्तव्यहीनता के आरोप में ओपी प्रभारी सहित दो निलम्बित, शराब कारोबारी से वार्ता का ऑडियो हुआ था वायरल

मधेपुरा एसपी ने कदाचार और  कर्तव्यहीनता के आरोप शनिवार को भरराही ओपी प्रभारी सहित दो को निलम्बित कर दिया है।

मालूम हो कि भर्राही ओपी के चौकीदार से एक शराब कारोबारी से वार्ता का शुक्रवार को ऑडियो  वायरल होने को मामला हर तरफ काफी चर्चा में रहा। एसपी राजेश कुमार ने तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते मामले एसडीपीओ अजय नारायण यादव को मामले की जांच करने का आदेश दिया। एसडीपीओ  श्री यादव मामले की जांच कर रिपोर्ट एसपी को हस्तगत करा दिया।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एसडीपीओ के द्वारा में भर्राही ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद और चौकीदार रविन्द्र पासवान को कोरेक्स के मामले मे एक शराब कारोबारी से साठगांठ के आरोप में दोनों को निलम्बित कर दिया गया है। बताया कि तत्काल ओपी के प्रभारी की जिम्मेदारी कनीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. बाद में नये ओपी पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी जायेगी । 

कर्तव्यहीनता के आरोप में ओपी प्रभारी सहित दो निलम्बित, शराब कारोबारी से वार्ता का ऑडियो हुआ था वायरल कर्तव्यहीनता के आरोप में ओपी प्रभारी सहित दो निलम्बित, शराब कारोबारी से वार्ता का ऑडियो हुआ था वायरल  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.