प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिहारीगंज की दो छात्राओं ने पाया प्रथम एवं तृतीय स्थान

बिहारीगंज/ प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2022 में बिहारीगंज प्रखंड के जगन्नाथ झंवर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहारीगंज से दो छात्राओं ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर बिहारीगंज का नाम रोशन किया। 

 जानकारी देते हुए कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका तारा कुमारी ने बताया कि कला उत्सव प्रतियोगिता में कक्षा नवम् की छात्रा शास्त्रीय संगीत विधा में साक्षी कुमारी पिता बेचन चौधरी दोनों ग्राम पंचायत पड़रिया  प्रथम स्थान प्राप्त की। जबकि कक्षा नवम् की एक और छात्रा अंकिता कुमारी पिता विजय कुमार विजेता, शास्त्रीय संगीत विधा में तृतीय स्थान पर रहकर बिहारीगंज के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन की, वहीं राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए साक्षी का भी चयन कर लिया गया।

वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापिका के अनुसार बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के द्वारा आयोजित टीएसटीएम और टीएनपी के माध्यम से कक्षा 6 तथा कक्षा 8 की बच्ची बूंद कुमारी पिता पवन कुमार, काजल कुमारी पिता हरि मेहता मोहनपुर के तारारही निवासी, उपरोक्त दोनों का चयन रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में किया गया। जो वर्तमान समय में पटना आईआईटी में 15 दिनों का प्रशिक्षण ले रही है। उपरोक्त बच्चियों को बिहारीगंज के समाजसेवियों बुद्धिजीवियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तथा बिहारीगंज का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद व साधुवाद दिया।

(रिपोर्ट: रानी देवी/ बिहारीगंज)

प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिहारीगंज की दो छात्राओं ने पाया प्रथम एवं तृतीय स्थान प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में बिहारीगंज की दो छात्राओं ने पाया प्रथम एवं तृतीय स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.