इस अवसर पर निर्देशिका डा. बन्दना कुमारी ने बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दीपावली में हर घर में शिक्षा का दीप जले, हम सभी शिक्षक अज्ञानता व निरक्षरता रूपी अंधकार को ज्ञान की रोशनी से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित व प्रकाशित करें.
इस अवसर पर ‘ब्रेन ड्रेन’ क्विज प्रतिभागी में कक्षा प्रथम से सप्तम तक के छात्रों को सम्मलित किया गया. वही नन्हें बच्चे लक्ष्मी-गणेश के वेश में विद्यालय में आकर्षण का केन्द्र बने रहे. क्विज प्रतियोगिता अरविंद कुमार एवं आलिया सनोवर ने मिलकर सम्पन्न कराया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
(नि. सं.)

No comments: